Earth Temperature: Scientists warn, दुनिया में बढ़ रहा Temperature | वनइंडिया हिंदी

2022-04-05 67

Earth Temperature: To save the environment, all efforts are being made in the country and in the world. somewhere tree plantation is being done, somewhere people are being made aware to save the environment. It is a matter of concern. Rising temperature in the whole world can be a big problem for the people. The UN had set a target of 1.5 degree Celsius temperature for global heating. It can be assumed that the temperature has doubled from the set target.

Earth Temperature: पर्यावरण को बचाने के लिए देश और दुनिया में तमाम कोशिशें की जा रही हैं... कहीं वृक्षारोपण किया जा रहा है, तो कहीं लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरुक किया जा रहा है. बावजूद इसके पर्यावरण का हनन देश और दुनिया के लिए चिंता का विषय है. पूरी दुनिया में बढ़ता तापमान लोगों के लिए भारी संकट हो सकता है. यूएन ने ग्लोबल हीटिंग के लिए 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान का लक्ष्य रखा था. लेकिन फिलहाल हालत का अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, तापमान तय लक्ष्य से दोगुना हो गया है.

#temperature #earthtemperature #oneindiahindi

Scientists warn, temperature, eaethtemperature, Rapidly rising temperature in the world, Celsius, environment, unitednation, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़